somveer Bareilly
Read more निराशा, एक ऐसी बीमारी है जिसकी चपेट में एक बार कोई आ गया तो उसका उभरना बहुत ही मुश्किल हो जाता है . अधिकांश लोग नये काम की शुरुआत तो बहुत उत्साह के साथ करते है. लेकिन, अपने द्वारा तय समय सीमा में अगर सफलता हासिल नहीं होती तो कुछ समय बाद ही सारा उत्साह खत्म होने लगता है. इसका सबसे बड़ा कारण होता है उदासीनता यानी खुद में मोटिवेशन की कमी. काम चाहे छोटा हो या बड़ा उसे अच्छे से पूरा करने के लिए मोटिवेशन Motivation की बहुत जरूरत होती है. बिना मोटिवेशन के अगर हम कोई काम कर भी लें तो उस काम में ना मज़ा आएगा और ना ही वह काम ढंग से होगा. आज हम आपके साथ शेअर कर रहे हैं दुनिया के सबसे पावरफुल मोटिवेशनल कोट्स Motivational Quotes in Hindi जो आपकी जिंदगी बदल देगें. चाहे कितने मुश्किल हालात हो सफलता कदम चूमेगी ! Motivational Quotes in Hindi लूट लेते हैं अपने ही वरना गैरों को कहा पता, इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं. अजीब दस्तूर है ज़माने का, अच्छी यादें पेनड्राइव में और बुरी यादें दिल में रखते है.! जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं मान लो तो हार होगी और ...